HAVE ANY QUESTION ? +91 9984481008

  • ववरणिका एवं प्रवेश आवेदन-पत्र महाविद्यालय, कैम्प कार्यालय एवं प्रधान कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
  • संस्था द्वारा निर्धारित प्रवेश आवेदन-पत्र को वांछित अभिलेखों के साथ जमा करने पर ही प्रवेश पर विचार किया जायेगा।
  • प्रवेश समिति द्वारा नियमानुसार प्रवेश दिया जायेगा।
  • अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • प्रवेश के समय ही विश्वविद्यालय का नामांकन फार्म भरना अनिवार्य है।
  • प्रवेश समिति को यह अधिकार होगा कि वह बिना कोई कारण बताये किसी भी आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दे और प्रवेश सम्बन्धी नियमों में आवश्यकतानुसार परिवर्तन करे।
  • विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा निर्धारित अन्तिम प्रवेश तिथि के प्रश्चात् प्रवेश सम्भव नहीं होगा।
  • सम्पूर्ण निर्धारित शुल्क प्रवेश के समय देय होगा।
  • किन्हीं भी कारणों से शुल्क वापस नहीं होगा।
  • प्रत्येक विद्यार्थी को परिचय-पत्र बनवाना अनिवार्य है। इसके पूर्ण और वैध रहने पर ही कोई छात्र रसीद दिखाने पर सादा परिचय-पत्र दिया जायेगा जिस पर उसे अपनी नवीनतम फोटो चिपकाकर तथा समस्त अपेक्षित पूर्तियाँ भरकर एक सप्ताह के अन्दर प्राक्टर से हस्ताक्षरित करवा लेना चाहिए।
  • कोई भी विद्यार्थी अधिकृत छात्र तभी माना जायेगा जब वह माँगने पर अपना परिचय-पत्र दिखा सके और वह सभी प्रकार से पूर्णतया वैध हो।
  • परीक्षा फार्म पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक संलग्नकों के साथ कार्यालय में निश्चित तिथि तक जमा करके उसकी प्राप्ति रसीद लेकर उसे सुरक्षित रखें जिससे आवश्यकता होने पर उसे दिखाकर परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त हो सके। इसके अभाव में परीक्षा से वंचित होने का उत्तरदायित्व विद्यार्थी का होगा।
  • सूचित तिथि पर अपना परीक्षा प्रवेश पत्र ले लें। परीक्षा प्रारम्भ होने पर उन्हें प्रवेश पत्र प्राप्त न हो सकेगा तथा प्रवेश पत्र के अभाव में परीक्षा सें वंचित हो जायेंगे।
  • परीक्षा के समय विद्यार्थियों के पास परिचय-पत्र, परीक्षा प्रवेश पत्र एवं फीस रसीद की मूल प्रति का होना अनिवार्य है।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा वर्ग/ अल्प संख्यक एवं गरीब सवर्ण विद्यार्थियों को राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। ऐसे सभी विद्यार्थी जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित समय में आन लाइन आवेदन पत्र अवश्य भर दें।
  • विद्यार्थी को छात्रवृत्ति आवेदन-पत्र भरने की रसीद, बैंक खाता की छाया प्रति तथा आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति निर्धारित समय से पूर्व कालेज में जमा करना आवश्यक है।
  • छात्रवृत्ति प्राप्ति में किसी भी प्रकार के विसंगति के लिये कालेज उत्तरदायी नहीं होगा।
  • छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति स्थिति के लिए आवेदन निर्धारित समय के पूर्व दिया गया है। अन्यथा छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।